Wednesday, February 10, 2010

सैफ अली से पदमश्री पुरस्कार वापस लेने की मांग

जागरण कैथल, वरिष्ठ संवाददाता : बिश्रनेई जागुर्ती सेना के संयोजक सुनील बिश्रनेई ने कहा कि फिल्म अभिनेता सैफ अली खान को पदमश्री पुरस्कार देने पर बिश्रनई समाज ने और बिश्रनेई जागुर्ती सेना ने विरोध प्रदर्शन करते हुए हिरण शिकार के मामले में आरोपी से यह पुरस्कार वापस लेने की माग की है। इस संबंध में राष्ट्रपति को श्री गुरु जंभेश्वर वन्य जीव सेवा एवं पर्यावरण विकास संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष युवराज बिश्रनेई ने पत्र भेजकर सैफ अली खान से पदमश्री पुरस्कार वापस लेने की माग की है। सैफ अली खान से पदमश्री पुरस्कार वापस लेने तक समाज की ओर से विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा तथा जरूरत पड़ी तो आदोलन तेज किया जाएगा। एक और दो अक्टूबर 1998 की रात जोधपुर में दो काले हिरणों के शिकार मामले में सैफ अली, सलमान खान तथा अभिनेत्री नीलम, तब्बू, सोनाली बेद्रे सहित 6 लोगों को आरोपित किया गया। यह मामला यहा एक निचली अदालत में विचाराधीन है। सैफ अली खान से यह पुरस्कार वापस ले और इनका नाम शामिल करने वाली कमेटी के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

सैफ अली को पद्मश्री देने का किया विरोध

भास्कर न्यूज& कैथल

भारत सरकार द्वारा फिल्म अभिनेता सैल अली खान को पद्मश्री पुरस्कार देने पर बिश्नोई समाज और बिश्नोई जागृति सेना ने विरोध किया है। उन्होंने कहा कि हिरण शिकार मामले में कोर्ट ने सैफ अली खान को दोषी करार दिया हुआ है, इसके बावजूद भारत सरकार उसे सम्मानित कर रही है। जवाहर पार्क में हुई बैठक में सेना के संयोजक सुनील बिश्नाई ने कहा कि इस संबंध में राष्टï्रपति को ज्ञापन भेजा जा चुका है, यदि राष्टï्रपति ने पद्मश्री पुरस्कार को वापस लेने की सिफारिश नहीं की तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। जब तक पुरस्कार वापस नहीं लिया जाता आंदोलन जारी रहेगा।

उन्होंने बताया कि वर्ष १९९८ में एक और दो अक्टूबर की रात को जोधपुर में दो काले हिरनों का शिकार हुआ था, इसमें कोर्ट ने सैफ अली खान, सलमान खान, अभिनेत्री नीलम, तब्बू, सोनाली बेंद्रे सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। सैफ अली खान को इस मामले में दोषी भी ठहराया जा चुका है। यह मामला अब निचली अदालत में विचाराधीन है। सरकार को चाहिए कि सैफ अली खान से यह पुरस्कार वापस लिया जाए और पदमश्री पुरस्कार कमेटी के सदस्यों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई हो!

Monday, February 1, 2010

पदमश्री पुरस्कार देने पर बिश्नोई समाज ने और बिश्नोई जागुर्ती सेना ने विरोध प्रदर्शन करते हुए

भारत सरकार द्वारा फिल्म अभिनेता सैफ अली खान को पदमश्री पुरस्कार देने पर बिश्नोई समाज ने और बिश्नोई जागुर्ती सेना ने विरोध प्रदर्शन करते हुए हिरण शिकार के मामले में आरोपी से यह पुरस्कार वापस लेने की मांग की ! बिश्नोई जागुर्ती सेना के संयोजक सुनील बिश्नोई ने बताया की इस संबंध में राष्ट्रपति को श्री गुरु जम्भेस्वर वन्य जीव सेवा एव पर्यावरण विकास संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष युवराज बिश्नोई ने पत्र भेज कर सैफ अली खान से पदमश्री पुरस्कार वापस लेने की मांग की है !सुनील बिश्नोई ने कहा की सैफ अली खान से पदमश्री पुरस्कार वापस लेने तक समाज की और से विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा तथा जरुरत पड़ी तो आन्दोलन तेज किया जायेगा ! उललेखनीय है की 1 और 2 अक्टूबर 1998 की रात जोधपुर में दो काले हिरनों के शिकार मामले में सैफ अली खान , सलमान खान , तथा अभिनेत्री नीलम , तब्बू , सोनाली बेद्रे सहित 6 लोगो को आरोपित किया गया ! यह मामला यहाँ एक निचले अदालत में विचाराधिन है ! अत सरकार को चाहिए की वह सैफ अली खान से यह पुरस्कार वापिस ले और इन का नाम शामिल करने वाली कमेटी के सदस्यों के विरुद्ध कार्यवाही की जाये